मशहूर अभिनेता रजनीकांत के जल्द ही राजनीति में प्रवेश करने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। अभिनेता का कहना है कि वह इस संबंध में राजनेताओं से चर्चा कर रहे हैं और जब सब तय हो जाएगा, तो वह इस बारे में घोषणा करेंगे।
रजनीकांत ने हालांकि, राजनेताओं से मिलने के अपने उद्देश्य और उनके साथ उनकी मुलाकात किस तरह की रही, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।
रजनीकांत ने गुरुवार को यहां हवाईअड्डे पर बताया, 'मैं उन लोगों से मुलाकात करने की बात से इनकार नहीं करता। हम लोग चर्चा कर रहे हैं और जब सबकुछ तय हो जाएगा, तो मैं इस संबंध में घोषणा करूंगा।'
इस हफ्ते की शुरुआत में रजनीकांत ने हिंदू मक्कल काची दल के नेताओं से अपने आवास पर मुलाकात की थी।
पिछले महीने बड़ी संख्या में मौजूद अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए अभिनेता ने कहा था कि अगर भगवान ने चाहा तो वह राजनीति का रास्ता अख्तियार कर लेंगे।
इसे भी पढ़ें: रजनीकांत तो नहीं, लेकिन जयललिता,एमजीआर, एनटीआर ने सिनेमा से सियासत तक खेली शानदार पारी
उन्होंने कहा था, 'जीवन के हर चरण में हमें क्या करना है, यह भगवान तय करते हैं, फिलहाल वह चाहते हैं कि मैं अभिनेता रहूं और मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं..अगर भगवान ने चाहा तो कल मैं राजनीति में कदम रखूंगा। अगर मैं राजनीति में आता हूं तो मैं सच्चा व ईमानदार रहूंगा और उन लोगों का साथ नहीं दूंगा जो महज पैसे कमाने के लिए राजनीति में हैं। मैं ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करूंगा।'
रजनीकांत फिलहाल अपनी तमिल फिल्म 'काला' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इसे भी पढ़ें: 'काला करिकालन' में थलाइवा बनेंगे गैंगस्टर, रजनीकांत का पहला लुक हुआ आउट
Source : IANS