/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/10/42-rajnikanth.png)
Superstar Rajinikanth
12 दिसंबर को 66 साल के होने जा रहे साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों से एक अपील की है। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन से गमगीन सुपरस्टार रजनीकांत ने बर्थ डे नहीं मनाने का फैसला लिया है।
रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों से उनका जन्मदिन नहीं मनाने की गुजारिश की है। उनके प्रबंधक रियाज अहमद ने ट्वीट कर कहा, 'रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों से उनका जन्मदिन नहीं मनाने की गुजारिश की है।' साथ ही किसी तरह के पोस्टर व बैनर ना लगाने की भी गुजारिश की है।
Announcement :- #Thalaivar@superstarrajini requests his fans not to celebrate his birthday and avoid keeping banners & posters.
— RIAZ K AHMED (@RIAZtheboss) December 9, 2016
बता दें कि सोमवार रात एआईएडीएमके चीफ जयललिता ने चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली थी। इसके बाद राज्य सरकार ने सात दिन के शोक का एलान किया है। इसी के मद्देनजर सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने फैंस से आग्रह किया है।
साउथ इंडिया में रजनीकांत के फैन्स धूमधाम से उनका बर्थ डे सेलिब्रेशन करते आए हैं। इस मौके पर बड़े-बड़े बैनर लगते हैं। पर पिछले साल भी चेन्नई में आई बाढ़ के चलते रजनीकांत ने बर्थ डे नहीं मनाने और बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए फैन्स से अपील की थी।