
रजनीकांत (फाइल फोटो)
सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म '2.0' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर मूवी का फर्स्ट लुक जारी किया।
#2Point0FirstLookpic.twitter.com/gBzLS62uar
— Rajinikanth (@superstarrajini) November 16, 2016
वहीं, मुंबई में 20 नवंबर को भी फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जाएगा। इसकी जानकारी मूवी के प्रोड्यूसर ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि यशराज स्टूडियो में करन जौहर फिल्म के फर्स्ट लुक के लॉन्च इवेंट की मेजबानी करेंगे। इस दौरान आयोजित शानदार कार्यक्रम में फिल्म के सभी कलाकार भी उपस्थित होंगे।
गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन शंकर कर रहे हैं। वहीं, संगीत ए आर रहमान ने दिया है। '2.0' साल 2010 में आई तमिल मूवी 'एंथीरम' का सीक्वल है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म 350 करोड़ रुपए में बनी है। इसमें अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भूमिका निभा रहे हैं।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us