रजनीकांत से मिले मलेशिया के PM नजीब रजाक, 'थलाइवा' ने शाहरुख खान की जगह पर ब्रांड एंबेसडर बनने से किया इंकार

रजाक ने इस शानदार मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा, 'रजनीकांत के साथ मैत्रीपूर्ण बैठक। तमिल सुपरस्टार के घर।'

रजाक ने इस शानदार मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा, 'रजनीकांत के साथ मैत्रीपूर्ण बैठक। तमिल सुपरस्टार के घर।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
रजनीकांत से मिले मलेशिया के PM नजीब रजाक, 'थलाइवा' ने शाहरुख खान की जगह पर ब्रांड एंबेसडर बनने से किया इंकार

साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए शुमार सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी '2.0' को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं। शुक्रवार को रजनीकांत से मुलाकात करने के लिए मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक उनके घर पहुंचे।

Advertisment

रजाक ने इस शानदार मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा, 'रजनीकांत के साथ मैत्रीपूर्ण बैठक। तमिल सुपरस्टार के घर।'

बता दें रजाक तंजावुर विश्वविद्यालय से मानद उपाधि प्राप्त करने के लिए यहां पहुंचे हैं। पिछले वर्ष अपनी सुपरहिट फिल्म 'कबाली' की शूटिंग के लिए रजनीकांत मलेशिया के मलक्का में पहुंचे थे। वह यहां काफी वक्त तक रुके थे। इसी दौरान उन्होंने रजाक को भी अपना फैन बना लिया था।

रजनीकांत ने कहा, 'जब मुझे पता चला कि वह चेन्नई आ रहे हैं तो मैंने उन्हें घर पर आमंत्रित किया। उन्होंने मेरा आमंत्रण स्वीकार किया और घर आकर उन्होंने 'कबाली' फिल्म भी देखी।'

इसके साथ रजनीकांत ने अभिनेता शाहरुख खान के स्थान पर उन्हें मलेशियाई पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए इन्हें सिरे से खारिज कर दिया।

और पढ़ें: शाहरूख ने बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने पर इसे बताया जिंदगी

और पढ़ें: जब 20 साल बाद दीपक तिजोरी को याद आया अवैध है उनकी शादी

Source : News Nation Bureau

shahrukh khan Rajinikanth nazeeb razak
      
Advertisment