राजनीकांत-कमल हासन राजनीतिक मंच पर दिखे एक साथ

पिछले कई महीनों से रजनीकांत और कमल हासन के राजनीति में आने की अटकलों ने जोर पकड़ा हुआ है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
राजनीकांत-कमल हासन राजनीतिक मंच पर दिखे एक साथ

रजनीकांत और कमल हासन (फाईल फोटो)

बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके दो दिग्गज कलाकार राजनीति के मंच पर एक साथ नजर आएंगे, शायद ही किसी ने सोचा होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन की, जो करूणानिधि की पार्टी डीएमके के समारोह में एक ही मंच पर शिरकत करने पहुंचे। इनके साथ ही समारोह में पूर्व ​भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चीफ एन श्रीनिवासन और स्व. शिवाजी गणेशन के बेटे एक्टर प्रभु भी शामिल हुए।

Advertisment

पिछले कई महीनों से रजनीकांत और कमल हासन के राजनीति में आने की अटकलों ने जोर पकड़ा हुआ है। ऐसे में राजनीतिक मंच पर रजनीकांत के साथ कमल हासन की उपस्थिति से राजनीतिक गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं। यह समारोह डीएमके के मुखपत्र मुरासोली के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रखा गया था।

और पढ़ें: HOT PICS: देखें 'भाभीजी घर पर हैं' की सौम्या टंडन की ये हॉट तस्वीरें

इस समारोह में कमल हासन जहां डीएमके नेता एमके स्टालिन के साथ स्टेज पर बैठे नजर आए, वहीं रजनीकांत सामने वाली पंक्ति में बैठे दिखाई दिये। पिछले महीने एआईडीएमके के मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर चर्चा में कमल हासन को मुरसोली के 75 साल पूरे होने पर इसका वक्ता बनाया गया था।

और पढ़ें: PICS: बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन कारणों से कही जाती हैं साउथ की अभिनेत्री

HIGHLIGHTS

  • यह समारोह डीएमके के मुखपत्र मुरासोली के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रखा गया
  • समारोह में पूर्व ​भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चीफ एन श्रीनिवासन और स्व. शिवाजी गणेशन के बेटे एक्टर प्रभु भी शामिल हुए

Source : News Nation Bureau

Kamal Haasan DMK DMK mouthpiece Murasoli Murasoli Rajanikanth
      
Advertisment