Box Office Collection: पहले दिन रजनीकांत की 'काला' ने कमाए इतने करोड़ रुपये

अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का उत्साह बढ़ा देनी वाली 'काला' ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार ओपनिंग की।

अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का उत्साह बढ़ा देनी वाली 'काला' ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार ओपनिंग की।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Box Office Collection: पहले दिन रजनीकांत की 'काला' ने कमाए इतने करोड़ रुपये

'काला' में रजनीकांत का लुक

रजनीकांत की मोस्ट-अवेटड फिल्म 'काला' ने कल सिनेमाघरों में दस्तक दी। अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का उत्साह बढ़ा देनी वाली 'काला' ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की।

हालांकि, 'काला' की ओपनिंग थलाइवा की अन्य फिल्मों की तुलना से कम रही।

Advertisment

'किंग ऑफ़ स्टाइल' रजनीकांत की 'काला' ने चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर आंकड़ों की जानकारी दी।

'काला' ने पहले दिन 1.76 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की। वहीं अमेरिका में 'काला' ने 750 डॉलर की शानदार कमाई की।

रजनीकांत की फिल्म 'काला' चेन्नई सिटी बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है।

देश के साथ थलाइवा की 'काला' विदेश में भी धमाल मचा रही है।

और पढ़ें: रजनीकांत की फिल्मों में 'काला' की पहले दिन की कमाई सबसे कम!

फ्रांस में इस फिल्म के प्रीमियर शोज के कुल 1445 टिकटों की बिक्री हुई, जिसका कलेक्शन लगभग 16 लाख से ज्यादा है। हालांकि, अन्य भाषाओँ में फिल्म के आंकड़े आना अभी बाकी है।

निर्देशक पा. रंजीत की तमिल फिल्म 'काला' में थलाइवा अलग अंदाज में नजर आएंगे। निर्देशक पा रंजीत रजनीकांत के साथ फिल्म 'कबाली' में भी काम कर चुके हैं। इस फिल्म में हुमा कुरैशी के साथ समुथिरकानी और अंजली पाटिल भी हैं।

यह गाना तीन भाषा तेलगु, तमिल और हिन्दी में आया है। बता दें कि इस नई फिल्म में रजनीकांत गैंगस्टर की भूमिका में हैं।

और पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का इस बिजनेसमैन पर आया दिल

Source : News Nation Bureau

Rajinikanth kaala
Advertisment