Advertisment

रजनीकांत के घर बजेगी शहनाई, बेटी सौंदर्या की शादी हुई फिक्स

सौंदर्या ने 'बाबा', 'मजा', 'संदाकोझी' और 'शिवाजी' जैसी फिल्मों में काम किया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रजनीकांत के घर बजेगी शहनाई, बेटी सौंदर्या की शादी हुई फिक्स
Advertisment

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने सोमवार को कहा कि वे अभिनेता-उद्योगपति विशागन वनंगमुदी से शादी करेंगी. वे 11 फरवरी को यहां शादी के बंधन में बंधेंगे. सौंदर्या ने ट्वीट किया, "एक सप्ताह बचा है. दुल्हन मोड. वेड विशागन सौंदर्या."

यह सौंदर्या की दूसरी शादी है. सौंदर्या ने इससे पहले उद्योगपति अश्विन रामकुमार से 2010 में शादी की थी और उन्होंने 2016 में तलाक की अर्जी दे दी तथा अलग हो गए. उनका वेद नाम का एक बेटा है.

ग्राफिक्स डिजायनर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली सौंदर्या ने 'बाबा', 'मजा', 'संदाकोझी' और 'शिवाजी' जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं विशागन ने 2018 में तमिल फिल्म 'वंजागर उलागम' के साथ अभिनय करियर की शुरुआत की थी.

daughter Soundarya wedding Rajinikanth
Advertisment
Advertisment
Advertisment