
रजनीकांत-अक्षय की '2.0' दिवाली पर नहीं होगी रिलीज़
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' की रिलीज़ डेट टल गई है। पहले यह फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसे देखने के लिए आपको थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को आएगी।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, '2.0 दिवाली 2017 को रिलीज़ नहीं हो रही है। टीम को VFX को वर्ल्ड क्लास लेवल तक ले जाने के लिए बधाईयां...अब यह 25 जनवरी 2018 को रिलीज़ होगी...।'
#BreakingNews: #2Point0 will NOT release in Diwali 2017... Team wishes to achieve world class standards in VFX... Now 25 Jan 2018 release...
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 21, 2017
With #2Point0 getting postponed to 25 Jan 2018, the clash is between Aamir Khan <#SecretSuperstar> & Ajay Devgn <#GolmaalAgain> this Diwali.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 21, 2017
ये भी पढ़ें: 2.0 की शूटिंग के दौरान घायल हुए सुपरस्टार रजनीकांत
जानकारी के मुताबिक, फिल्म मेकर्स चाहते हैं कि मूवी के स्पेशल इफेक्ट्स पर और ज्यादा काम किया जाए। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग भारत में हुई है। रजनीकांत और अक्षय के अलावा इस फिल्म में एमी जैक्सन भी अहम भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें: सोहा अली खान हैं प्रेग्नेंट: पटौदी परिवार में तैमूर के बाद आएगा नन्हा मेहमान
'2.0' साल 2010 की तमिल फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल है। इसमें रजनीकांत वैज्ञानिक और रोबोट की दोहरी भूमिका में हैं। वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल में नज़र आएंगे।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us