रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' का इस खास अंदाज में होगा प्रमोशन

संकर निर्देशित फिल्म '2.0' 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर 'एंथिरन' की रीमेक है। फिल्म में अक्षय खलनायक के रूप में दिखाई देंगे।

संकर निर्देशित फिल्म '2.0' 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर 'एंथिरन' की रीमेक है। फिल्म में अक्षय खलनायक के रूप में दिखाई देंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' का इस खास अंदाज में होगा प्रमोशन

फाइल फोटो

लाइका प्रोडक्शंस के तले बन रही सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी साइंस-फिक्शन तमिल फिल्म '2.0' का प्रचार-प्रसार अलग तरीके से होगा। निर्माताओं का कहना है कि वे दुनियाभर में इस फिल्म का प्रचार हॉट एयर बैलून के जरिए करने की योजना बना रहे हैं।

Advertisment

माना जा रहा है कि अगले साल 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार फिल्म 400 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। फिल्म के प्रचार के लिए रजनीकांत और अक्षय कुमार की आदमकद तस्वीर वाला हॉट एयर बैलून दुनियाभर में ले जाया जाएगा।

लाइका प्रोडक्शंस के क्रिएटिव हेड राजू महालिगंम ने कहा, 'हम दुनियाभर में होने वाले ज्यादा से ज्यादा बैलून फेस्टिवल में 100 फुट लंबा हॉट एयर बैलून ले जाने की योजना बना रहे हैं। जैसा कि हम फिल्म को हॉलीवुड की तर्ज पर बनी फिल्म के रूप में देख रहे हैं तो हमने लॉस एंजेलिस में हॉलीवुड साइन बोर्ड के पास भी बैलून को बांधने की योजना बनाई है।'

ये भी पढ़ें: सलमान खान नहीं.. अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी मौनी रॉय

प्रचार के लिए बैलून कई शहरों और देशों जैसे लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया आदि में उड़ेगा। उन्होंने कहा कि कई भारतीय शहरों में भी बैलून ले जाने की योजना है। जहां जाने-माने सितारे इस प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में 'बादशाह' शाहरुख के 25 साल पूरे, लिखा ये मैसेज

निर्देशित फिल्म '2.0' 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर 'एंथिरन' की रीमेक है। फिल्म में अक्षय जहां खलनायक के रूप में दिखाई देंगे। वहीं एमी जैक्सन मुख्य नायिका के रूप में नजर आएंगी।

Source : IANS

akshay-kumar Rajinikanth
      
Advertisment