रजनीकांत की मूवी '2.0' के डायरेक्टर ने कहा- तमिल नहीं, भारतीय फिल्म है

'2.0' साल 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर मूवी 'इथिरन' की सीक्वल है। इसमें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
रजनीकांत की मूवी '2.0' के डायरेक्टर ने कहा- तमिल नहीं, भारतीय फिल्म है

'2.0' की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट (इंस्टाग्राम फोटो)

फिल्म निर्देशक एस शंकर ने कहा है कि वह चाहते हैं कि थ्री डी वैज्ञानिक कल्पना पर आधारित उनकी फिल्म '2.0' को तमिल नहीं बल्कि एक भारतीय फिल्म समझा जाए। शंकर ने यह बात फिल्म के संगीत लॉन्च को लेकर आयोजित एक प्रेस सम्मेलन में कही।

Advertisment

बुर्ज अल अरब में आयोजित प्रेस सम्मेलन में इस फिल्म से जुड़े शंकर, मेगास्टार रजनीकांत, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, ऑस्कर विजेता एआर रहमान, अभिनेत्री एमी जैक्सन और फिल्म निर्माता व लाइका प्रोडकशंस के संस्थापक अलीराजा सुबास्करन हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे।

प्रेस सम्मेलन में अक्षय से पूछा गया कि वह तमिल फिल्म उद्योग में कदम रखने से कितने उत्साहित हैं और वह भी एक विलेन के रूप में? अक्षय कुछ बोलते उससे पहले ही शंकर ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं यह कहना चाहूंगा कि यह तमिल फिल्म नहीं है, यह एक भारतीय फिल्म है।'

ये भी पढ़ें: हिना खान ने साउथ एक्ट्रेसेस का उड़ाया मजाक, ट्विटर पर लगी क्लास

इसके बाद अक्षय ने कहा, 'मैं क्या कहूं, शंकर सर ने पहले ही कह दिया। हां, मैं इसमें एक खलनायक के किरदार में हूं लेकिन रजनी सर से पराजित होना भी एक सम्मान की बात है। इस फिल्म को करने के दौरान मुझे महान और अलग अनुभव मिला है।'

 

At the @2point0movie audio launch...good or evil who decides!!! #2Point0AudioLaunch

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Oct 27, 2017 at 12:48pm PDT

वहीं, समारोह में सफेद रंग के परिधान में पहुंचे रजनीकांत ने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह फिल्म का हिस्सा बनाए जाने के लिए निर्माता और निर्देशक को धन्यवाद देते हैं।

रजनीकांत ने कहा, 'यह वास्तव में एक प्रतिष्ठित फिल्म होगी। भारत और विदेशों में बसे भारतीय भी इसकी सराहना करेंगे। मुझे विश्वास है।'

रहमान ने इस मौके पर शंकर की प्रशंसा करते हुए कहा, 'मैंने उन्हें आगे बढ़ते हुए देखा है, वह नई तकनीक के अनुकूल काम करते हैं और एक कहानी की आत्मा के महत्व को जानते हैं।'

एमी जैक्सन ने कहा कि यह फिल्म हॉलीवुड के मानकों के बराबर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी 400 करोड़ के बजट में बनी है। यह एशिया की सबसे महंगी फिल्म होगी। बता दें कि '2.0' साल 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर मूवी 'इथिरन' की सीक्वल है। इसमें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें: गोलमाल अगेन ने पहले हफ्ते 200 करोड़ रुपये कमाए

Source : IANS

akshay-kumar Amy Jackson Rajinikanth
      
Advertisment