/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/17/ajshay-59.jpg)
'2.0' में विलेन के रोल में अक्षय कुमार (फोटो: ट्विटर)
रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर मूवी '2.0' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। '2.0' को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं, लेकिन इसके पहले फिल्म का एक और पोस्टर सामने आया है। इसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार खतरनाक विलेन के लुक में नजर आ रहे हैं।
इस नए पोस्टर में अक्षय कुमार ने चील या बाज का रूप धारण किया है। एक तरफ वह गुस्से में चिल्ला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सड़क पर शांति से खड़े हैं।
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह की हल्दी और दीपिका की मेहंदी सेरेमनी की PHOTOS तेजी से हो रही हैं वायरल
The war begins on 29th November, humans are you ready? #2Point0FromNov29@2Point0movie@shankarshanmugh@DharmaMovies@LycaProductions#2Point0pic.twitter.com/koXyLAlvh8
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 17, 2018
अक्षय ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, '29 नवंबर से युद्ध शुरू होने वाला है, इंसानों क्या तुम तैयार हो?'
इस फिल्म में अक्षय और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे स्टार्स भी मुख्य भूमिका में हैं। धर्मा और लाइका प्रोडक्शन मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। एआर रहमान ने फिल्म में संगीत दिया है।
Source : News Nation Bureau