/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/04/akshaykumar-75.jpg)
#2Point0 में अक्षय कुमार और रजनीकांत (फाइल फोटो)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म '2.0' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का कलेक्शन करने के अलावा फिल्म ने हिंदी वर्जन में रिलीज के पांचवे दिन 100 का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया, '2.0' ने सोमवार को 13.75 करोड़ की कमाई करते हुए कुल 111 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. मूवी ने गुरुवार को 20.25, शुक्रवार को 18, शनिवार को 25 और रविवार को 34 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
ये भी पढ़ें: 5 महीने बाद घर लौटीं सोनाली बेंद्रे ने Instagram पर शेयर की ये बेहद खास तस्वीर
#2Point0 cruises past ₹ 100 cr mark on Day 5
… Will emerge Akshay Kumar’s highest grosser *before* Week 1 concludes... Thu 20.25 cr, Fri 18 cr, Sat 25 cr, Sun 34 cr, Mon 13.75 cr. Total: ₹ 111 cr. India biz. Note: HINDI version. — taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2018
बता दें कि इसके पहले 'पद्मावत', 'रेड', 'बागी 2', 'राजी', 'रेस 3', 'संजू', 'गोल्ड', 'स्त्री', 'बधाई हो', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्में भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं. '2.0' इस साल 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 12वीं फिल्म है.
ये भी पढ़ें: PICS: सारा अली खान से जाह्नवी कपूर तक, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं ये नई-नवेली एक्ट्रेसेस
As #2Point0 will cross ₹ 💯 cr today
, here’s a look at HINDI FILMS that cruised past ₹ 💯 cr in 2018...
1 #Padmaavat
2 #SKTKS
3 #Raid
4 #Baaghi2
5 #Raazi
6 #Race3
7 #Sanju
8 #Gold
9 #Stree
10 #BadhaaiHo
11 #TOH
12 #2Point0
Nett. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2018
Source : News Nation Bureau