/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/09/62-zxc.jpg)
रजनीकांत और अक्षय कुमार का लुक
रजनीकांत और अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी '2.0' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब फैंस को इसे देखने के लिए और इंतज़ार करना होगा।
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म की रिलीज़ डेट एक बार फिर आगे खिसक गई है। '2.0' अब अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
दरअसल, फिल्म में VFX का कुछ काम बाकी है जिसके चलते रिलीज़ डेट को टाल दिया गया है। एडिटिंग टेबल पर फिल्म का काम किया जाना अभी बाकी है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और थलाइवा की '2.0' साल की सबसे महंगी फिल्म है। पिछले साल रिलीज़ हुए पोस्टर में अक्षय कपूर काफी डरावने लुक में नज़र आये थे।
इस फिल्म के विलन अक्षय कुमार का लुक काफी हैरान कर देने वाला है।
#2Point0AudioLaunch Poster - @akshaykumarpic.twitter.com/rp9zdQWmTE
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 1, 2017
और पढ़ें: थलाइवा की '2.0' का नया पोस्टर आउट, डरावने लुक में नजर आये 'विलेन' अक्षय कुमार
मालूम हो कि इस साल मार्च में रजनीकांत और अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी '2.0' का टीज़र लीक हो गया था।
टीज़र लीक होते ही सोशल मीडिया पर यह बेहद तेज़ी से वायरल हुआ, जिसे बाद में हटा लिया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी 400 करोड़ के बजट में बनी है। यह एशिया की सबसे महंगी फिल्म होगी। बता दें कि '2.0' साल 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर मूवी 'इथिरन' की सीक्वल है। इसमें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
इस मूवी में रोबोट्स और इंसानों की अलग-अलग दुनिया के बीच की भिड़ंत दिखाई जाएगी। इस फिल्म में वहीं एमी जैक्सन मुख्य नायिका के रूप में नजर आएंगी।
और पढ़ें: रिलीज़ से पहले अक्षय कुमार-रजनीकांत की '2.0' का टीज़र लीक, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
'2.0' का मेकिंग वीडियो
पिछले साल '2.0' का मेकिंग वीडियो रिलीज़ किया था जिसमे में दिखाया गया कि किस तरह से दोनों एक्टर्स का मेकअप किया जाता है।
और पढ़ें: जब 'सिंबा' के सेट पर सारा ने डायरेक्टर को दौड़ाया, रणवीर सिंह को पड़ी डांट
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us