ये फेमस एक्टर निभाएगा 'पीएम नरेंद्र मोदी' के पिता का रोल

फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार द्वारा निर्देशित और संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय द्वारा निर्मित है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ये फेमस एक्टर निभाएगा 'पीएम नरेंद्र मोदी' के पिता का रोल

अभिनेता राजेंद्र गुप्ता और यतिन कार्येकर आगामी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में नजर आएंगे. बयान के मुताबिक, राजेंद्र मोदी के पिता और कार्येकर लक्ष्मण राव इनामदार के किरदार में नजर आएंगे. उन्होंने अहमदाबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार द्वारा निर्देशित और संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय द्वारा निर्मित है. उनके बेटे अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय मोदी की भूमिका में दिखेंगे.

Advertisment

राजेंद्र ने कहा, "मैं नरेंद्र मोदी के पिता की भूमिका निभाने के लिए बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह भूमिका मेरे लिए जीवन भर में एक ही बार मिलने वाला अवसर है. संदीप सिंह ने जब मुझे यह प्रस्ताव दिया तब मैं अभिभूत हो गया."

यतिन ने कहा, "मैं इस फिल्म के साथ जुड़कर बेहद खुश और गौरवान्वित हूं. मैं फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकता. इस फिल्म की शूटिंग सबसे यादगार रही है."

इस पर, सिंह ने कहा, "जिस तरह से दोनों कलाकारों ने फिल्म में प्रस्तुति दी है, उससे हम सभी बहुत खुश और संतुष्ट हैं."

Film PM Biopic Rajendra Gupta PM Narendra Modi Vivek Oberoi
      
Advertisment