राजस्थान में फिल्म पद्मावती पर मचे घमासान के बीच, अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम 16 (एसीएमएम-16) जयपुर मेट्रो की अदालत आज फैसला सुनाएगी। पद्मावती फिल्म के विरोध में अदालत में पेश याचिका पर बुधवार को दोनों पक्षों में बहस हुई थी।
याचिका में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और सेंसर बोर्ड सहित उनके खिलाफ पेश किया गया है। अदालत में पेश यााचिका में फिल्म के नाम पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है।
वहीं, विपक्ष ने याचिकाकर्ता के आरोपों को गलत बताया है। पद्मावती फिल्म के खिलाफ याचिका भवानी शंकर शर्मा ने दायर की थी।
इस मामले में बुधवार को अदालत ने सुनवाई कर ली थी। याचिका में भवानी शर्मा ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सहित 11 लोगों के खिलाफ याचिका दायर की थी।
इस याचिका में पब्लिसिटी के लिए धार्मिक भावनाएं भड़काने सिनेमा व आईटी एक्ट का उलंघन करने का आरोप लगाया था। याचिकाकर्ता की तरफ से वकील फरीद ख़ान ने मामले में पैरवी की है।
यह भी पढ़ें: जया बच्चन को फिल्म स्क्रीनिंग में बुलाने से डरते हैं करण, बताई ये वजह...
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau