राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने फैशन डिजाइनर मिताली बोरुडे से की सगाई
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने अपनी प्रेमिका व फैशन डिजाइनर मिताली बोरुडे से यहां सोमवार को एक छोटे समारोह में सगाई कर ली।
सूत्रों ने कहा, सगाई महालक्ष्मी रेस कोर्स के एक रेस्तरां के अंदर हुई और कार्यक्रम में दोनों पक्षों के चुनिंदा पारिवारिक सदस्यों, दोस्तों और थोड़े मेहमानों सहित करीब पांच दर्जन लोग शामिल हुए।
समारोह में अमित के चाचा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे व उद्धव परिवार के अन्य सदस्य हालांकि मौजूद नहीं थे। सगाई में उनकी चाची व बॉलीवुड फिल्मकार स्मिता ठाकरे (जयदेव ठाकरे की पूर्व पत्नी, राज ठाकरे के चचेरे भाई) सगाई समारोह में शामिल हुए।
और पढ़ें: VIRAL PICS: मिस्टर एंड मिसेज कोहली में ये 10 बातें हैं कॉमन
A post shared by राज श्रीकांत ठाकरे (@raj__thackeray) on Dec 11, 2017 at 3:26am PST
A post shared by राज श्रीकांत ठाकरे (@raj__thackeray) on Dec 10, 2017 at 9:17am PST
A post shared by राज श्रीकांत ठाकरे (@raj__thackeray) on Dec 11, 2017 at 3:26am PST
A post shared by Free Press Journal (@freepressjournal) on Dec 11, 2017 at 4:08am PST
अमित ने सगाई समारोह की तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की। मंगेतर मिताली के संदर्भ में उन्होंने लिखा, 'घर में एक नई बॉस।' पिछले कुछ सालों से अमित को डेट कर रहीं मिताली 'द रैक' (क्लॉथ लेबल) चलाती हैं।
और पढ़ें: PICS: जायरा वसीम के अलावा इन एक्ट्रेस के साथ भी हो चुकी है छेड़छाड़
सगाई में शामिल हुए एक वरिष्ठ मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने बताया कि विवाह की तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई है। यह अगले साल होने की संभावना है।
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us