Advertisment

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने किया पहला पोस्ट, लिखी ये बात

राज के गिरफ्तार होने के बाद शिल्पा शेट्टी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं. शिल्पा अभी तक इस मामले में चुप थीं और उन्होंने इस पर कुछ रिएक्ट नहीं किया था, लेकिन अब शिल्पा शेट्टी की ओर से इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Shilpa Shetty

Shilpa Shetty( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए उन्हें दिखाने के आरोप में सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था. राज फिलहाल कस्टडी में हैं. राज के गिरफ्तार होने के बाद शिल्पा शेट्टी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं. शिल्पा अभी तक इस मामले में चुप थीं और उन्होंने इस पर कुछ रिएक्ट नहीं किया था, लेकिन अब शिल्पा शेट्टी की ओर से इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा का ये पहला पोस्ट है. 

ये भी पढ़ें- 'विंक गर्ल' प्रिया प्रकाश वारियर बनीं देसी गर्ल, साड़ी में किया धमाकेदार डांस

गुरुवार की रात शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक किताब से एक तस्वीर पोस्ट की. उनकी पोस्ट में जेम्स थर्बर के उद्धरण पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें लिखा है कि गुस्से में पीछे मुड़कर न देखें, या डर से आगे न देखें, बल्कि जागरूकता से देखें. पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा गया कि "हम गुस्से में पीछे मुड़कर देखते हैं उन लोगों पर जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है, जो निराशाएं हमने महसूस की हैं, जो दुर्भाग्य हमने सहा है. 

शिल्पा ने लिखा कि हम इस संभावना के डर से तत्पर रहते हैं कि हम अपनी नौकरी खो सकते हैं, किसी बीमारी का अनुबंध कर सकते हैं, या किसी प्रियजन की मृत्यु का शिकार हो सकते हैं. हमें जिस स्थान पर रहने की आवश्यकता है, वह यहीं है, अभी जो रहा है या क्या हो सकता है, उसे उत्सुकता से नहीं देख रहा है, बल्कि पूरी तरह से जागरूक है कि क्या है.

ये भी पढ़ें- बेहद फिल्मी है शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की लव स्टोरी

शिल्पा और राज के लिए आज है बड़ा दिन

शिल्पा और राज के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज राज की कस्टडी पर कोर्ट का फैसला आएगा कि उन्हें बेल मिलेगी या फिर वह जाएंगे जेल. राज के गिरफ्तार होने के बाद कुछ सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या राज के इस काम के बारे में क्या शिल्पा को भनक थी? क्या शिल्पा से भी पूछताछ की जा सकती है? हालांकि शिल्पा के लिए राहत की बात है क्योंकि उन्हें समन नहीं भेजा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्राइम ब्रांच, शिल्पा को समन नहीं भेजेगी. वैसे भी राज ने जांच के दौरान यही कहा है कि उनके इस काम के बारे में शिल्पा को नहीं पता था.

HIGHLIGHTS

  • राज की बेल पर आज कोर्ट में होगा फैसला 
  • राज की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा की भूमिका पर भी शक
  • राज की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा का पहला पोस्ट
Raj Kundra Arrested Shilpa Shetty husband Raj Kundra raj kundra whatsapp group shilpa shetty husband Raj Kundra shilpa shetty Raj Kundra pornography case
Advertisment
Advertisment
Advertisment