
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी (इंस्टाग्राम फोटो)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अब फिल्म इंडस्ट्री में अपना हाथ आजमाने वाले हैं। जी हां, जल्द ही उनकी पंजाबी फिल्म की घोषणा होने वाली है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक फोटो के साथ लिखा है, 'राज कुंद्रा एक पंजाबी फिल्म की घोषणा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.. जानकारी का इंतजार है।'
Raj Kundra all set to announce a Punjabi film soon... Await details! pic.twitter.com/kcfeKp0mM5
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 11, 2017
शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई थी। कुछ दिनों बाद दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी। हालांकि उन्होंने इससे साफ इनकार करते हुए एक-दूसरे को सिर्फ दोस्त बताया।
ये भी पढ़ें: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
बता दें कि शिल्पा से मिलने से पहले राज कुंद्रा पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पूर्व पत्नी कविता ने यह आरोप भी लगाया था कि राज ने उन्हें और छोटी-सी बेटी को शिल्पा के लिए छोड़ दिया। खैर दोनों ने 22 नवंबर 2009 को शादी की और उनका पांच साल का एक बेटा है, जिसका नाम वियान है।
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau