फेमस आर. के स्टूडियो बिका, बनेगा शॉपिंग कांप्लेक्स

जीपीएल ने चेंबूर में आरके स्टूडियोज परिसर का 2.20 एकड़ क्षेत्र खरीदा है

जीपीएल ने चेंबूर में आरके स्टूडियोज परिसर का 2.20 एकड़ क्षेत्र खरीदा है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
फेमस आर. के स्टूडियो बिका, बनेगा शॉपिंग कांप्लेक्स

चेंबूर स्थित 71 साल पुराने आरके स्टूडियो में अब कोई शो नहीं होगा. स्टूडियो के नए माालिक रियल्टी क्षेत्र के दिग्गज गोदरेज प्रोपर्टीज लिमिटेड ने यहां आवासीय परिसर सह शॉपिंग प्लाजा बनाने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी. जीपीएल ने चेंबूर में आरके स्टूडियोज परिसर का 2.20 एकड़ क्षेत्र खरीदा है, यह क्षेत्र यहां 16 सितंबर 2017 को लगे आग में जलकर खाक हो गया था. आरके स्टूडियोज की स्थापना 1948 में की गई.

Advertisment

बॉलीवुड के कपूर खानदान से आरके स्टूडियो खरीदने वाले जीपीएल ने अब यहां 350,000 वर्ग फीट में अत्याधुनिक आवासीय परिसर और एक लक्जरी रिटेल केंद्र बनाने का फैसला किया है.

हालांकि, रियल्टी क्षेत्र के अग्रणी कारोबारियों ने चेंबूर व आसपास के इलाकों में वर्तमान में वाणिज्यिक संपत्तियों की दर 24,000 रुपये से 28,000 प्रति वर्ग फुट बताया है. यह संपत्ति की जगह पर निर्भर है.

जीपीएल के कार्यकारी अध्यक्ष पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि यह सौदा भारत के प्रमुख शहरों में प्रमुख स्थानों पर अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की कंपनी की रणनीति के साथ फिट बैठता है.

गोदरेज ने कहा, "हम अपने निवासियों के लिए उत्कृष्ट जीवन शैली देने के लक्ष्य के साथ इस जगह के असाधारण विरासत का जश्न मनाया जाना सुनिश्चित करेंगे."

आरके स्टूडियो के संस्थापक दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता रणधीर कपूर ने कहा, "चेंबूर में यह संपत्ति मेरे परिवार के लिए कई दशकों से बेहद मायने रखती है, आरके स्टूडियो यहां से संचालित हुआ है. हम इस जगह के लिए एक नया अध्याय लिखने के लिए जीपीएल को चुनकर उत्साहित हैं."

Source : IANS

Raj kapoor RK STUDIO iconic apartment complex
      
Advertisment