/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/14/ritunanda-47.jpg)
रितु नंदा( Photo Credit : फाइल फोटो)
बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की बड़ी बेटी और जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर, रंधीर कपूर की बहन रितु नंदा (Ritu Nanda) का आज सुबह निधन हो गया. ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपनी बुआ रितु नंदा (Ritu Nanda) के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की.रिद्धिमा कपूर ने (Riddhima Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'To the kindest most gentle person I‘ve ever met - They don’t make them like you anymore - RIP bua #missyoualways.'
View this post on InstagramA post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on
ऋषि कपूर, रंधीर कपूर की बहन रितु नंदा (Ritu Nanda) एक लम्बे अर्से से कैंसर से पीड़ित थीं. राजकपूर की बेटी रितु नंदा (Ritu Nanda) से राजन नंदा की शादी 1969 में हुई थी. ऋषि कपूर की बहन रितु नंदा (Ritu Nanda) के बेटे निखिल नंदा की शादी श्वेता बच्चन के साथ साल 1997 में हुई थी. दोनों के 2 बच्चे अगस्त नंदा और नव्या नवेली नंदा हैं.
रितु नंदा (Ritu Nanda) को एंट्रप्रेन्योर के रूप में भी जाना जाता था. रितु नंदा (Ritu Nanda) के नाम एक दिन में 17000 पेंशन पॉलिसी बेचने का विश्व रिकॉर्ड था. साल 2013 में रितु नंदा को कैंसर डिटेक्ट हुआ था.
Source : News Nation Bureau