अजय देवगन ने परिवार संग पेरिस में मनाया 49वां जन्मदिन , देखें तस्वीरें

अभिनेता अजय देवगन ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया। अजय सोमवार को 49 वर्ष के हो गए।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अजय देवगन ने परिवार संग पेरिस में मनाया 49वां जन्मदिन , देखें तस्वीरें

अजय देवगन ने पेरिस में मनाया जन्मदिन

अभिनेता अजय देवगन ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया। अजय सोमवार को 49 वर्ष के हो गए।

Advertisment

उन्होंने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अभिनेत्री पत्नी काजोल और बच्चों नायसा व युग और 'टार्जन द वंडर कार' के सह-कलाकार वत्सल सेठ और अभिनेत्री इशिता दत्ता के साथ नजर आ रहे हैं।

तस्वीर के साथ अजय ने लिखा, 'पेरिस में जन्मदिन की पार्टी।'

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on Apr 2, 2018 at 9:14am PDT

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on Apr 2, 2018 at 7:23am PDT

हाल ही फिल्म 'रेड' में नजर आए अजय इन दिनों तीन फिल्मों के लिए काम कर रहे हैं जिनमें से दो 'तानाजी - द अनसंग वॉरियर' और 'टोटल धमाल' हैं। उनकी तीसरी फिल्म का नाम तय नहीं है। इसमें रकुल प्रीत सिंह और तब्बू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

'तानाजी - द अनसंग वॉरियर' में वह सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका में दिखेंगे।

और पढ़ें: कैटरीना की बहन बॉलीवुड में रखेंगी कदम, सलमान संग 20 साल पुराने सुपरहिट गाने पर करेंगी डांस

Source : IANS

Ajay Devgn Birthday paris
      
Advertisment