Raid 2 Release Date: इस साल अजय देवगन करेंगे डबल धमाल, शुरू की रेड 2 की शूटिंग

Raid 2 Release Date: अजय देवगन की फिल्म 'रेड' (Raid) साल 2018 में आई थी. करीब 5-6 साल बाद फिल्म का सीक्वल आ रहा है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Raid 2 Release Date  1

Raid 2 Release Date( Photo Credit : Social Media)

Raid 2 First Look Out: बॉलीवुड एख्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने साल 2024 में की धमाकेदार शुरुआत का हिंट दे दिया है. एक्टर इस साल भी अपने फैंस के लिए कई शानदार प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं. इसकी उम्मीद भी हमें मिल गई है क्योंकि आज 6 जनवरी को मेकर्स ने रेड का पोस्टर रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज डेट तक की घोषणा हो चुकी है. अगर आपको याद न हो तो बता दें कि साल 2018 में अजय देवगन क्राइम ड्रामा फिल्म रेड लेकर आए थे. ये फिल्म बहुत हिट रही और आज भी इसे उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाता है. फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी जिसने दर्शकों को खुद से जोड़ लिया था. अब इसका सीक्वल आने वाला है. फिल्म रिलीज के करीब 5 से 6 साल मेकर्स रेड 2 (Raid 2) लेकर आ रहे हैं. 

Advertisment

राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित रेड एक सच्ची कहानी से प्रेरित थी. इस फिल्म ने अपनी सफलता से सभी को हैरान कर दिया था. अब, निर्माता हमारे लिए सीक्वल, रेड 2 लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जाहिर है फिल्म में अजय देवगन ही लीड रोल निभाते नजर आएंगे. वो फेमस अमय पटनायक के किरदार में वापस लौट रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने इसकी रिलीज़ डेट के साथ फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Movie Magic Multiplex (@moviemagic_jbp)

रिलीज हुआ फर्स्ट लुक

आज, रेड 2 के निर्माताओं ने इसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया. इसमें अजय देवगन द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार आईआरएस (IRS) अमय पटनायक के पैर और जूते दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर में टैगलाइन है, जिसमें लिखा है, "अमय पटनायक वापस आ गए हैं" पोस्टर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक ईमानदार सरकारी अधिकारी के रूप में देवगन की वापसी का वादा करती है. वो एक बार फिर शक्तिशाली राजनेताओं और बाहुबलियों से भिड़ते नजर आएंगे. 

कब शुरू होगी रेड 2 की शूटिंग

रेड 2 की शूटिंग आज 6 जनवरी से शुरू हो गई है और इसे बड़े पैमाने पर मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश और राजस्थान के शहरों में शूट किया जाएगा. रेड 2 को भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा अपने बैनर टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियो के तहत बनाया जा रहा है. यह 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

2018 में आई रेड को रितेश शाह ने लिखा और राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया था. इसमें अजय देवगन, सौरभ शुक्ला, इलियाना डिक्रूज, अमित सियाल, विक्रम कोचर और गायत्री अय्यर अहम रोल में थे. फिल्म कांग्रेस राजनेता सरदार इंदर सिंह के वास्तविक जीवन पर आधारित थी, जिनके परिसर पर 1980 के दशक में मध्य प्रदेश में आईटी अधिकारियों ने छापा मारा था.

Source : News Nation Bureau

अजय देवगन Ajay Devgn Ajay Devgn film बजरंगी भाईजान 2 Raid 2 release date Raid 2 अजय देवगन फिल्म
      
Advertisment