/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/23/rahul-59.jpg)
राहुल महाजन ने की तीसरी शादी (इंस्टाग्राम फोटो)
दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन (Pramod Mahajan) के बेटे और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने तीसरी शादी की है. खबरों के अनुसार, 43 साल के राहुल ने 25 साल की कजाकिस्तानी मॉडल नताल्या इलीना (Natalia Ilina) संग सात फेरे लिए. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल ने 20 नवंबर को मालाबार हिल पर स्थित एक मंदिर में 18 साल छोटी गर्लफ्रेंड नताल्या संग शादी रचाई. इस शादी में सिर्फ राहुल के रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: WATCH: रणबीर कपूर के साथ शूटिंग करती दिखीं आलिया भट्ट, PHOTOS VIRAL
राहुल ने मुंबई मिरर को अपनी शादी की जानकारी देते हुए बताया, 'मैंने धूमधाम से पिछली दो शादियां की थीं, लेकिन दोनों रिश्ते नहीं चल सके. इसीलिए इस बार मैं किसी भी तरह का दिखावा नहीं चाहता था. मैं और नताल्या पिछले एक साल से एक-दूसरे को जानते हैं. वह अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है, मैं उसका साथ दूंगा.'
गौरतलब है कि राहुल ने साल 2006 में श्वेता सिंह से शादी की थी. 2 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. श्वेता ने राहुल पर मारपीट का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन हिरोइनों के पीछे दीवाने हैं ये क्रिकेटर्स, ऐसे शुरू हुईं थी LOVE STORIES
इसके बाद राहुल ने साल 2010 में टीवी पर रिएलिटी शो 'राहुल दुल्हनियां ले जाएंगे' में डिम्पी गांगुली से दूसरी शादी की थी. हालांकि, यह रिश्ता भी ज्यादा दिन टिक नहीं सका और 2014 में दोनों का तलाक हो गया.
Source : News Nation Bureau