/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/10/mynameisraga-97.jpg)
My Name Is RaGa फिल्म की एक झलक (यूट्यूब ग्रैब)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जीवन पर केंद्रित 'माई नेम इज रागा' (My Name Is RaGa) नाम की एक फिल्म बनाई जा रही है.
निर्देशक रुपेश पाल ने एक बयान में कहा, 'फिल्म का मकसद न तो राहुल का महिमामंडन करना है और न ही उनका रहस्य हटाना है. यह एक ऐसे इंसान की कहानी है, जिस पर हास्यास्पद हमला किए गए और उसने किस तरह से शानदार वापसी की.'
ये भी पढ़ें: मुंबई: सरकार के खिलाफ बोलने पर बीच में रोका गया अमोल पालेकर का भाषण, देखें Video
उन्होंने कहा, 'जिसने भी निडरता से हार और विफलता का सामना किया है, वे खुद को इस कहानी से जोड़ सकता है. इस लिहाज से मैं इसे बायोपिक नहीं कहना चाहता. यह किसी भी व्यक्ति की एक कहानी है, जिसे विपत्तिपूर्ण जीवन पर जीत दर्ज करने के बाद रोकना नामुमिकन हो जाता है.'
यहां देखें फिल्म का टीजर:
फिल्म चुनावों के बीच अप्रैल में रिलीज हो सकती है. फिल्म का डायरेक्शन रुपेशल पाल करेंगे.
Source : IANS