Advertisment

'बाहुबली' के फैंस के लिए खुशखबरी, प्रीक्वल में नजर आएगा ये बॉलीवुड स्टार

'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग' आनंद नीलकंठन के 2017 उपन्यास 'द राइज ऑफ शिवागामी' पर आधारित वेब सीरीज है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'बाहुबली' के फैंस के लिए खुशखबरी, प्रीक्वल में नजर आएगा ये बॉलीवुड स्टार
Advertisment

'विश्वरूपम 2' में आखिरी बार नजर आ चुके अभिनेता राहुल बोस का कहना है कि वह 'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग' की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने मंगलवार को 'ब्रेकिंग बैरियर्स' नामक आर्ट शो के उद्घाटन मौके पर संवाददाताओं से बातचीत की.

राहुल ने कहा, "मैं नेटफ्लिक्स के लिए बाहुबली' का प्रीक्वल पर काम रहा हूं. इसका नाम 'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग' है."

उन्होंने कहा, "इसमें मेरी बड़ी भूमिका है. हम दिसंबर की शुरुआत में शूटिंग शुरू करेंगे. इसमें मेरा बियर्डिड लुक है. मैं इस किरदार के लिए नकली दाढ़ी नहीं रखना चाहता."

'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग' आनंद नीलकंठन के 2017 उपन्यास 'द राइज ऑफ शिवागामी' पर आधारित वेब सीरीज है.

इसमें राहुल बोस, मृणाल ठाकुर, श्रेया सरन और अतुल कुलकर्णी हैं.

Source : IANS

Rahul bose hindi news Baahubali prequel Baahubali bollywood
Advertisment
Advertisment
Advertisment