'वेलकम टू न्यूयॉर्क' का नया गाना रिलीज, राहत फतेह अली खान की आवाज का चला जादू

पूजा फिल्म्स और विज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी। इसमें सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'वेलकम टू न्यूयॉर्क' का नया गाना रिलीज, राहत फतेह अली खान की आवाज का चला जादू

'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में सोनाक्षी और दिलजीत (ट्विटर)

पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने भारतीय फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' के लिए नया गीत 'इश्तेहार' गाया है।

Advertisment

चरणजीत द्वारा लिखित 'इश्तेहार' को राहत फतेह अली खान ने धवनी भानुशाली के साथ मिलकर गाया है। इसकी संगीत रचना शमीर टंडन ने की है।

खान ने कहा, 'इश्तेहार एक सुंदर भावपूर्ण गीत है और शमीरजी द्वारा रचित संगीत के साथ इसे गाना बेहद खुशी की बात है। धवनी के साथ इसे गाना बेहतरीन रहा। उनकी आवाज बेहद खूबसूरत है और उन्होंने अपना यह पहला गीत मेरे साथ गाया है।'

ये भी पढ़ें: सलमान खान की सबसे महंगी फिल्म 'भारत' ईद पर होगी रिलीज़

उन्होंने कहा, 'शमीरजी ने चरणजीत द्वारा लिखित गीत के लिए खूबसूरत संगीत तैयार किया है, जो जादुई है।'

दर्शक 3डी कॉमेडी फिल्म में महत्वपूर्ण समय पर इस गीत का मजा उठा पाएंगे। इसे सोनाक्षी सिन्हा, बोमन ईरानी, लारा दत्ता, रीतेश देशमुख, करण जौहर और राणा दग्गुबाती पर फिल्माया गया है।

पूजा फिल्म्स और विज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी।

यहां देखें वीडियो:

Source : IANS

Rahat fateh ali khan welcome to new york song
      
Advertisment