Shahnaaz-Raghav Dating: डेटिंग रूमर्स के बीच शहनाज के लिए राघव ने कह दी ऐसी बात

राघव जुआल ने शहनाज गिल की तारीफों के पुल बांधकर डेटिंग रूमर्स को और हवा दे दी है. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Shahnaaz Gill Raghav Juyal Dating

Shahnaaz Gill-Raghav Juyal Dating( Photo Credit : Social Media)

Shahnaaz Gill-Raghav Juyal Dating: बॉलीवुड में एक नये कपल की लव स्टोरी धीरे-धीरे शुरू हो रही है. 'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल और कोरियोग्राफर राघव जुआल का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है. इधर सलमान ने भी शहनाज को सिद्धार्थ शुक्ला से मूव ऑन करके लाइफ में आगे बढ़ने की सलाह दी है. वहीं सोशल मीडिया पर शहनाज और राघव की कोजी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. अब हाल में राघव ने शहनाज की तारीफों के पुल बांधकर डेटिंग रूमर्स को और हवा दे दी है. 

Advertisment

शहनाज के लिए राघव का प्यार
दरअसल, राघव जुआल और शहनाज गिल दोनों सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में साथ नज़र आएंगे. इस बीच राघव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शहनाज के बारे में खुलकर बात की. राघव ने शहनाज को दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग इंसान बताया. राघव ने कहा कि, 'मेरी नजर में शहनाज के जितना कोई स्ट्रॉन्ग नहीं है.'

यह भी पढ़ें- Palak Tiwari: पलक तिवारी की डेटिंग अफवाहों पर मां श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, ऐसा था रिएक्शन

वो सबसे स्ट्रॉन्ग और ईमानदार शख्स हैं
राघव ने यह भी कहा कि "अगर आप ईमानदारी सीखना चाहता है, तो आपको शहनाज़ से ट्यूशन लेना चाहिए. वो आर्ट और क्राफ्ट में भी उतनी ही ईमानदार हैं और आप उनसे हर रोज इंस्पायर हो सकते हैं. "

सलमान ने भी किया डेटिंग को कंफर्म
ट्रेलर रिलीज के दौरान खुद सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग के दौरान दो कपल के बीच केमेस्ट्री को लेकर बात की थी. सलमान ने बिना नाम लिए बताया था कि, शूटिंग के दौरान उन्होंने दो लोगों में प्यार की पींगे बढ़ते देखी लेकिन वो दोनों ही जिंदगी में आगे बढ़ने को लेकर डरे हुए हैं. सोशल मीडिया पर राघव और शहनाज को अक्सर साथ में टाइम बिताते देखा गया था. हालांकि, राघव और शहनाज दोनों की तरफ से डेटिंग को लेकर अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 

बता दें कि, 'बिग बॉस 13' के दौरान शहनाज का नाम दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से जोड़ा गया था. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आई थीं, लेकिन साल 2021 में हार्ट अटैक से सिद्धार्थ का निधन हो गया था. ऐसे में कपिल शर्मा के शो में, सलमान ने शहनाज़ से अपील की थी कि वो जिंदगी में अब आगे बढ़ जाएं. 

      
Advertisment