Raghav-Parineeti Wedding: राघव-परिणीति ने शादी से पहले होस्ट की सूफी नाइट, प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी हुईं शामिल

Raghav-Parineeti Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी ले पहले सूफी नाइट होस्ट की थी. इस मौके पर कई सितारों को देखा गया.

Raghav-Parineeti Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी ले पहले सूफी नाइट होस्ट की थी. इस मौके पर कई सितारों को देखा गया.

author-image
Divya Juyal
New Update
madhu chopra

Raghav-Parineeti Wedding( Photo Credit : Social Media)

Raghav-Parineeti Wedding: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनकी शादी के प्रि-वेडिंग फंक्शन बुधवार दोपहर को दिल्ली में अरदास समारोह के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद एक सूफी नाइट हुई. दोनों समारोहों में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. सूफी नाइट की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और मेहमानों की लिस्ट में परिणीति (Parineeti Chopra) की चाची और प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) भी शामिल हैं. उनके साथ उनके बेटे सिद्धार्थ चोपड़ा भी थे. परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा (Pawan Chopra) को भी कार्यक्रम स्थल के बाहर देखा गया. क्रिकेटर हरभजन सिंह भी मेहमानों की लिस्ट में थे.

Advertisment

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी से पहले का जश्न दिल्ली में अरदास समारोह के साथ शुरू हुआ, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. परिणीति और राघव चड्ढा दोनों ने उत्सव के लिए मैचिंग पिंक आउटफिट पहना था. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने मई में दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी.

यह भी पढ़ें - Pooja Bhatt Post: भट्ट परिवार ने साथ मिलकर मनाया महेश भट्ट का जन्मदिन, आलिया को हुआ 'Fomo'

परिणीति चोपड़ा का वर्क फ्रंट

परिणीति चोपड़ा का शेड्यूल बेहद बिजी है. वह अगली बार अमर सिंह चमकीला की बायोपिक और कैप्सूल गिल नामक फिल्म में दिखाई देंगी. साथ ही उनकी फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस को आखिरी बार सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया था. परिणीति चोपड़ा 'कोड नेम: तिरंगा', 'द गर्ल ऑन द ट्रेन', साइना नेहवाल की बायोपिक, 'संदीप और पिंकी फरार', 'हंसी तो फंसी', 'केसरी', 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'इश्कजादे' जैसी कुछ फिल्मों की स्टार हैं.

यह भी पढ़ें - Kareena Kapoor Birthday: एक फिल्म के लिए 10 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर, जानें टोटल नेटवर्थ

Source : News Nation Bureau

Entertainment News Bollywood News Parineeti Chopra Raghav Chadha parineeti chopra and raghav chadha Raghav Parineeti wedding
Advertisment