बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं. चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि जल्द ही परिणीति शादी करने जा रही हैं. अभी तक परिणीति ने सीधे-सीधे हां नहीं कहा है. ना ही उन्होंने कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट की है लेकिन शादी का नाम सुनते ही जिस अंदाज में परिणीति शर्माते हुए मुस्कुराती हैं उससे पता चल रहा है कि तैयारियां तो चल रही हैं और जल्द ही तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी. हाल में परिणीति को मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर देखा गया था. उन्हें वहां देख कहा जाने लगा कि मनीष ही परिणीति की सगाई की ड्रेस डिजाइन कर रहे हैं. अब मनीष डिजाइन कर रहे हैं या नहीं या परिणीति उन्हें सगाई के लिए इन्वाइट करने गई थीं ये तो वही जानें. लेकिन जब परिणीति हाल में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राघव चड्ढा के साथ दिखीं तो सगाई की खबरों ने जोर पकड़ लिया.
दोस्त ने बताया होने वाली है सगाई
राघव और परिणीति दोनों ही बड़े स्टार्स हैं. परिणीति फिल्मों से हैं तो राघव राजनीति में हैं. ऐसे में इनके बारे में कोई भी अफवाह उड़ाना ठीक नहीं. इनकी सगाई की खबर का खुलासा राघव के एक करीबी दोस्त ने किया था. उनके मुताबिक अपने रिश्ते को ऑफीशियल करने के लिए ये दोनों जल्द ही सगाई करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अप्रैल फर्स्ट वीक में इनकी सगाई हो सकती है.
परिणीति की सगाई में शामिल होंगे निक-प्रियंका
करीबी लोगों का कहना है कि प्रियंका और निक ने भी अपनी इंडिया ट्रिप इसी हिसाब से प्लान की कि वो परिणीति की सगाई में शामिल हो सकें. इस सगाई में बेहद करीबी लोग शामिल होने वाले हैं. सगाई के बाद परिणीति अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए लंदन चली जाएंगी. ये सब सुनकर लग रहा है कि वाकई कुछ होने वाला है. उम्मीद है कि हमें जल्द ही खूबसूरत परिणीति और डैशिंग राघव की सगाई की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेंगी.