/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/29/38-sunny.jpg)
सनी लियोनी (फाइल फोटो)
फिल्म 'रईस' के गाने 'लैला मैं लैला..' ने धूम मचाई हुई है। 80 के दशक के इस गाने को फिल्म 'रईस' में नए कलेवर में पेश किया गया है।
एक ओर जहां 80 के दशक के पुराने गाने में जीनत अमान ने अपनी शोख अदाओं से सभी को दीवाना बना दिया था तो वहीं 'रईस' में सनी लियोन पर फिल्माए गए इस गाने का नया वर्जन हर किसी की जुबां पर छाया हुआ है।
ये भी पढ़ें: 'रईस' के गाने 'लैला मैं लैला' में देखिये सनी लियोनी का हॉट अवतार
गाने की रिलीज़ के बाद से ही इसे भारी तादाद में दर्शकों ने देखा है। साथ ही यह गाना लोगों के दिल और दिमाग में ऐसा छाया कि कम समय में इस गाने को जबरदस्त हिट्स मिले हैं। यह गाना देश का पार्टी सॉन्ग बन गया है।
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज को होने वाली है।
ये भी पढ़ें: 'रईस' का हिस्सा बनकर खुश हैं सनी लियोनी, शाहरुख ने शेयर की तस्वीर
आपको बता दें नए साल में जनवरी में दो बड़ी फिल्में 'रईस' और 'काबिल' एक दूसरे से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाली हैं। लेकिन रिलीज से पहले ही इन दोनों फिल्मों के दो आइटंम नंबरों की आपस में टक्कर शुरू हो गई है।
Source : IANS