फिल्म 'रईस' के गाने 'लैला मैं लैला..' ने धूम मचाई हुई है। 80 के दशक के इस गाने को फिल्म 'रईस' में नए कलेवर में पेश किया गया है।
Advertisment
एक ओर जहां 80 के दशक के पुराने गाने में जीनत अमान ने अपनी शोख अदाओं से सभी को दीवाना बना दिया था तो वहीं 'रईस' में सनी लियोन पर फिल्माए गए इस गाने का नया वर्जन हर किसी की जुबां पर छाया हुआ है।
गाने की रिलीज़ के बाद से ही इसे भारी तादाद में दर्शकों ने देखा है। साथ ही यह गाना लोगों के दिल और दिमाग में ऐसा छाया कि कम समय में इस गाने को जबरदस्त हिट्स मिले हैं। यह गाना देश का पार्टी सॉन्ग बन गया है।
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज को होने वाली है।
आपको बता दें नए साल में जनवरी में दो बड़ी फिल्में 'रईस' और 'काबिल' एक दूसरे से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाली हैं। लेकिन रिलीज से पहले ही इन दोनों फिल्मों के दो आइटंम नंबरों की आपस में टक्कर शुरू हो गई है।