बॉक्स ऑफिस में 'रईस' की बादशाहत कायम, जानें तीसरे दिन 'काबिल' का क्या रहा हाल

25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेर रही है। फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में 59.83 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।

25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेर रही है। फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में 59.83 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
बॉक्स ऑफिस में 'रईस' की बादशाहत कायम, जानें तीसरे दिन 'काबिल' का क्या रहा हाल

25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेर रही है। फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में 59.83 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। बॉक्स आफिस पर रईस ने शुक्रवार को 13.11 करोड़ रुपये की कमाई की।

Advertisment

फिल्म ने पहले ही दिन बड़ी कमाई करते हुए 20.42 करोड़ रुपये कमाए थे। अगले दिन सारे रिकार्ड तोड़ते हुए रईस ने शानदार 26.30 करोड़ रुपये कमाए जो कि गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म की कमाई का नया रिकॉर्ड है। फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन शुक्रवार को फिल्म को सुबह के शो में 35 से 40 फीसदी और रात के शो में 90 फीसदी दर्शक मिले।

फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने ट्वीट कर कहा,'रईस ने यूएई-जेसीसी बाक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। बुधवार और गुरुवार को फिल्म ने कुल 9.53 करोड़ रुपये का कारोबार किया है'।

वहीं रितिक की फिल्म 'काबिल' ने तीसरे दिन 9.77 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन काबिल का कलेक्शन 18.67 करोड़ और पहले दिन इस फिल्म ने 10.43 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह दो दिनों में 'काबिल' ने 38.87 करोड़ की कमाई कर ली है।

रईस ने अमेरिका में बुधवार को 347,000 डॉलर का कारोबार किया। खाड़ी देशों में फिल्म ने करीब 500,00 डॉलर का कारोबार किया है। ब्रिटेन में फिल्म ने 158,000 डॉलर कमाए तो आस्ट्रेलिया में दो दिन में यह आंकड़ा 268,000 डॉलर का रहा।

 

box office collection Raees kaabil
      
Advertisment