Advertisment

प्रोड्यूसर ने किया कंफर्म: शाहरूख की 'रईस' से माहिरा खान नहीं हुईं बाहर

पिछले दिनों खबर आ रही थी कि पाकिस्तानी कालकारों पर बैन के बाद शाहरूख ने अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' की हिरोइन और पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान को बाहर कर दिया है

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
प्रोड्यूसर ने किया कंफर्म: शाहरूख की 'रईस' से माहिरा खान नहीं हुईं बाहर
Advertisment

पिछले दिनों खबर आ रही थी कि पाकिस्तानी कालकारों पर बैन के बाद शाहरूख ने अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' की हिरोइन और पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान को बाहर कर दिया है। लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि वह माहिरा को इस फिल्म से बाहर नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पाक एक्ट्रेस माहिरा ने FB पर लिखा- मैं आतंकवाद और आतंकी हमलों की निंदा करती हूं

शाहरूख की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रईस' की माहिरा खान के बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि ऐसी बातें कहां से पैदा हो जाती हैं। मैं सिर्फ एक बात कहना चाहूंगा कि मैंने माहिरा के साथ 45 दिन तक शूटिंग की है और फिल्म को खत्म कर लिया है। मुझे उम्मीद है कि ये बात सारी बातों को खत्म कर देंगी'।

रिप्लेस किए जाने की खबरों पर रितेश ने सफाई क्यों नहीं दी? इस सवाल पर सिधवानी ने कहा,'मैंने ऐसी रिपोर्ट्स पर इसलिए रिएक्ट नहीं किया क्योंकि अगर आप ऐसी अटकलों पर बयानबाजी करते हो तो ऐसा करने वालों को बढ़ावा मिलता है'।

ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से माहिरा खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।

आपको बता दें कि उरी अटैक के बाद से ही बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम को लेकर बहस जारी है। मनसे ने उरी हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था। मनसे ने फवाद खान स्टारर 'ऐ दिल है मुश्किल' और माहिरा स्टारर 'रईस' की रिलीज रोकने की धमकी भी दी थी।

Source : News Nation Bureau

Mahira khan Raees Shah Rukh Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment