'रईस' के निर्देशक ने कहा, हमने माहिरा खान के साथ गलत किया

वर्ष 2017 की फिल्म 'रईस' में माहिरा खान का निर्देशन कर चुके फिल्मकार राहुल ढोलकिया ने कहा कि भारतीयों ने पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ गलत किया।

वर्ष 2017 की फिल्म 'रईस' में माहिरा खान का निर्देशन कर चुके फिल्मकार राहुल ढोलकिया ने कहा कि भारतीयों ने पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ गलत किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
'रईस' के निर्देशक ने कहा, हमने माहिरा खान के साथ गलत किया

'रईस' के निर्देशक राहुल ढोलकिया

वर्ष 2017 की फिल्म 'रईस' में माहिरा खान का निर्देशन कर चुके फिल्मकार राहुल ढोलकिया ने कहा कि भारतीयों ने पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ गलत किया।

Advertisment

हाल ही में माहिरा खान ने इस बारे में दुबई में हुए एक अवॉर्ड इवेंट में बात की। उन्होंने कहा, 'शाहरुख, राहुल, रितेश बत्रा या फिर फरहान अख्तर सभी का साथ बेहद शानदार रहा। हम सबसे से कहीं बढ़कर हमारी फिल्म थी, जिसने हमें एक सूत्र में पिरोया। फिल्म को रिलीज की जरूरत थी, इसने अच्छा प्रदर्शन किया।'

राहुल ढोलकिया ने शुक्रवार को ट्विटर पर माहिरा के इस साक्षात्कार का लिंक साझा करते हुए लिखा, 'कहीं न कहीं मुझे लगता है कि हम गलत थे। हमारे लोग भूल गए थे कि वह (माहिरा खान) एक कलाकार है, दुश्मन नहीं। हम एक कलाकार के तौर पर उसके अधिकारों से दूर रहे। ये गलत था। माहिरा आप बेमिसाल हो, रईस का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया।'

माहिरा पिछले साल बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म की शूटिग के लिए भारत आई थीं।

हालांकि, भारत में काम करने के लिए पाकिस्तानी कलाकारों पर कुछ समूहों द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद वह भारत में फिल्म का प्रचार नहीं कर पाई थीं।

और पढ़ेंः '2.0' फिल्म के लिए दिल्ली में एआर रहमान के साथ मंच शेयर करेंगे रजनीकांत

Source : IANS

News in Hindi shahrukh khan Mahira khan rahul dholakia raees director
Advertisment