विनम्र-सरल स्वभाव के हैं रजनीकांत, उनसे बड़ा कोई दूसरा स्टार नहीं: राधिका आप्टे

राधिका आप्टे ने ये बात मंगलवार को एक हेल्थ से रिलेटेड मोबाइल ऐप के लॉन्च प्रोग्राम में कही।

राधिका आप्टे ने ये बात मंगलवार को एक हेल्थ से रिलेटेड मोबाइल ऐप के लॉन्च प्रोग्राम में कही।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
विनम्र-सरल स्वभाव के हैं रजनीकांत, उनसे बड़ा कोई दूसरा स्टार नहीं: राधिका आप्टे

फाइल फोटो

एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत से बड़ा कोई दूसरा स्टार नहीं है। राधिका ने ये बात मंगलवार को एक हेल्थ से रिलेटेड मोबाइल ऐप के लॉन्च प्रोग्राम में कही।

Advertisment

राधिका आप्टे ने कहा, "कबाली फिल्म की शूटिंग के दौरान रजनीकांत ने उनसे इंग्लिश और मराठी लैंग्वेज में बात की थी। वे बेहद विनम्र और सरल स्वभाव के हैं। काफी मेहनती और ईमानदार हैं। उनके साथ काम करने के दौरान उनकी मेहनत देखने का मौका मिला, जो काफी बेहतरीन था।"

बता दें कि राधिका को तमिल लैंग्वेज नहीं आती है। इस वजह से उन्होंने शूटिंग के दौरान रजनीकांत को अपना परिचय मराठी में दिया था। वहीं, रजनीकांत की मातृभाषा मराठी है और उनका जन्म एक मराठी परिवार में हुआ है।

Source : News Nation Bureau

Rajinikanth Radhika Apte
Advertisment