बिहार : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से शेखपुरा की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
डिओगो जोटा की मौत की वजह कार की स्पीड, प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण: फॉर्म संग्रह 14 दिनों में लगभग आधे के करीब पहुंचा, अभी 17 दिन बाकी
ईपीएफ आयुक्त राजीव बिष्ट ने सरकार की नई ईएसआई स्कीम के बारे में बताया
मध्य प्रदेश : फिल्म पैडमैन की कहानी को चरितार्थ कर रहीं नीमच की महिलाएं
पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज की कैसी है तबीयत? डॉक्टरों ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
विंबलडन 2025: टेलर फ्रिट्ज पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे
इंडोनेशिया 'कलात्मक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप' की मेजबानी के लिए तैयार
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के परिणाम पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता : सौरव गांगुली

Bombairiya: राधिका आप्टे ने क्यों कहा कि किसी खोजी काम की तरह है अभिनय!

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे का कहना है कि अभिनय एक खोजी काम की तरह होता है, क्योंकि यह जिंदगी में कई चीजों के बारे में जानने में मदद करता है. राधिका ने आगामी फिल्म 'बॉम्बैरिया' के प्रचार के दौरान मीडिया से बात की.

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे का कहना है कि अभिनय एक खोजी काम की तरह होता है, क्योंकि यह जिंदगी में कई चीजों के बारे में जानने में मदद करता है. राधिका ने आगामी फिल्म 'बॉम्बैरिया' के प्रचार के दौरान मीडिया से बात की.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bombairiya: राधिका आप्टे ने क्यों कहा कि किसी खोजी काम की तरह है अभिनय!

राधिका आप्टे (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) का कहना है कि अभिनय एक खोजी काम की तरह होता है, क्योंकि यह जिंदगी में कई चीजों के बारे में जानने में मदद करता है. राधिका ने आगामी फिल्म 'बॉम्बैरिया' के प्रचार के दौरान मीडिया से बात की.

Advertisment

अभिनेत्री ने कहा, 'मैं हमेशा दिलचस्प और प्रेरित करने वाले प्रोजेक्ट को चुनती हूं. एक तरह से यह किसी खोजी काम की तरह होता है क्योंकि अभिनय के दौरान हमें जिंदगी में बहुत कुछ जानने को मिलता है, इसलिए मुझे फिल्मों के सेट पर होना सच में पसंद है.'

ये भी पढ़ें: हाथों में सूटकेस और सूट-बूट पहनकर किससे 'बदला' लेने निकले हैं अमिताभ बच्चन?

'बॉम्बैरिया' में राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सिद्धांत कपूर, अक्षय ओबेरॉय, आदिल हुसैन, शिल्पा शुक्ला और रवि किशन जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म का निर्देशन पिया सुकन्या ने किया है.

पिछली फिल्म की बात करें तो राधिका आयुष्मान खुराना के साथ 'अंधाधुंध' में नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया था.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:

Source : IANS

Radhika Apte bombairiya
      
Advertisment