/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/17/43-race3.jpg)
'रेस 3' के पोस्टर में जैकलीन और सलमान (ट्विटर)
सलमान खान अभिनीत फिल्म 'रेस 3' के ट्रेलर को सभी प्लेटफार्म पर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। मारधाड़ से भरपूर इस ट्रेलर को मात्र 48 घंटों में 3.14 करोड़ से अधिक बार देखा गया।
इस फिल्म के ट्रेलर को केवल इंडस्ट्री से ही नहीं बल्कि दुनियाभर से सराहा जा रहा है। मारधाड़ से भरपूर इस ट्रेलर में कुछ हैरतअंगेज स्टंट दिखाए गए हैं, जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं।
सलमान खान अभिनीत 'रेस 3' का ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर एक पायदान पर ट्रेंड कर रहा है।
ये भी पढ़ें: दिशा पटानी को मिला बड़ा मौका, सलमान के साथ 'भारत' में होगा रोल
एक बार फिर विश्वासघात की कहानी बयान करते हुए 'रेस 3' के ट्रेलर में परिवार के बीच हुए विरोध को दिखाते हुए कहा गया है कि जब आपके पास परिवार होता है, तो आपको दुश्मनों की जरूरत नहीं होती।
वहीं, ट्रेलर लॉन्च के बाद जल्द ही फिल्म का पहला गाना 'हीरिये' रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने ट्विटर पर सॉन्ग से संबंधित पोस्टर शेयर किया है, जिसमें जैकलीन फर्नांडीज हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं।
.@BeingSalmanKhan's swag and @Asli_Jacqueline's energy coupled with music by @meetbros in the voices of @nehabhasin4u and #DeepMoney will hit the floors in just 2 Days! #Hiriye, the first song from #Race3 is a Music Riot!! Stay Tuned! @RameshTaurani@remodsouza@SKFilmsOfficialpic.twitter.com/cj38Xpm7pH
— Tips Films & Music (@tipsofficial) May 16, 2018
'रेस 3' 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आंधी-तूफान के आसार, उत्तर भारत में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Source : News Nation Bureau