/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/25/79-salman.jpg)
जैकलीन और सलमान खान (इंस्टाग्राम)
सलमान खान की 'रेस 3' का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तभी से यह फिल्म सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें बन रही हैं और मजाक भी उड़ाया जा रहा है। इस मूवी का दूसरा गाना 'Selfish' रिलीज हुआ है, जिसको लेकर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन आए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि इस गाने को सलमान खान ने खुद लिखा है। वहीं आतिफ असलम और उनकी दोस्त यूलिया वंतूर ने गाया है। कई यूजर्स 'Selfish' गाने को पसंद कर रहे हैं तो कई बेहद नाराज है। एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया कि 'यह गाना सुनकर भाई के पापा, सलीम साहब द ग्रेड राइटर रो रहे होंगे।'
ये भी पढ़ें: बॉबी देओल पर सलमान खान हुए मेहरबान, 'रेस 3' के बाद मिली एक और फिल्म
#Selfish song sunke bhai ke papa salimsaab the great writer must be crying. #SalimKhan#SalmanKhan#race3#Race3trollshttps://t.co/fksd5FutpM
— KRK (@kamaaIrkhans) May 25, 2018
फैंस गाने की लाइन्स से बिल्कुल भी खुश नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि 'जबरदस्ती कुछ भी बना दिया है।'
@BeingSalmanKhan Itna Bakwaas Song Hai SELFISH......Bhai Kya Hai Yeh Jabardasti Khuch Bhi Bana Daala.#Race3#Race3Trailer#Race3ThisEid#Selfish
— Pawan Kumar (@Pawan2687) May 25, 2018
वहीं यूलिया की आवाज भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई है। एक यूजर ने लिखा कि 'भाई, यूलिया को रोमानिया भेज दो।'
देखें फिल्म का नया गाना:
इसके पहले फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब ट्रोल किया था। इसमें सलमान बाइक पर स्टंट करते और गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। मूवी के कई सीन्स लोगों को बहुत ही फनी लगे। यह 15 जून को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: BARC ratings: 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' ने मारी बाजी, पढ़ें TRP लिस्ट
Source : News Nation Bureau