/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/25/57-DZHG0yvWkAArJEd.jpg)
रेमो डिसूजा की फिल्म 'रेस 3' के किरदारों के फर्स्ट लुक आजकल इंटरनेट पर वायरल हो रहे है। इस लिस्ट में अब अनिल कपूर का नाम भी शामिल हो गया है।
अनिल कपूर का फिल्म में फर्स्ट लुक जारी करते हुए सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट लिखा, ', शमशेर- 'भैयाजी हमरे बॉस'।
सलमान खान के इस ट्वीट कर अनिल कपूर ने जवाब देते हुए लिखा, ' जब बॉस खुद बॉस को इंट्रोड्यूज कराता है।'
When the boss introduces you as the boss!! @BeingSalmanKhan@SKFilmsOfficial@tipsofficial#Race3ThisEid#Race3https://t.co/bX69PhLy0Z
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 25, 2018
फिल्म के सिकंदर यानि सलमान कान का लुक सबसे पहले रिलीज किया गया था। जिसके बाद जैसिका यानी जैकलीन के लुक को रिलीज किया गया था और एक के बाद एक यश (बॉबी देओल), संजना (डेजी शाह), सूरज (साकिब सलीम), राणा (फ्रेडी दारूवाला) का लुक भी जारी हो चुका है।
फिल्म में सलमान खान एक रेसर के किरदार में नजर आएंगे जो बुद्धिमान और भावुक है, लेकिन साथ ही बहुत रहस्यमयी है।
फिलहाल, अबू धाबी में 'रेस 3' के मारधाड़ वाले दृश्यों की शूटिंग चल रही है, जहां फिल्म की पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है। 'रेस 3' 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ेें: अबू धाबी में 'रेस 3' की शूटिंग के दौरान जैकलीन की आंख में लगी चोट
Source : News Nation Bureau