अनिल कपूर है 'रेस 3' के बॉस, सलमान खान ने जारी किया फर्स्ट लुक

रेमो डिसूजा की फिल्म 'रेस 3' के किरदारों के फर्स्ट लुक आजकल इंटरनेट पर वायरल हो रहे है।

रेमो डिसूजा की फिल्म 'रेस 3' के किरदारों के फर्स्ट लुक आजकल इंटरनेट पर वायरल हो रहे है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अनिल कपूर है 'रेस 3' के बॉस, सलमान खान ने जारी किया फर्स्ट लुक

रेमो डिसूजा की फिल्म 'रेस 3' के किरदारों के फर्स्ट लुक आजकल इंटरनेट पर वायरल हो रहे है। इस लिस्ट में अब अनिल कपूर का नाम भी शामिल हो गया है।

Advertisment

अनिल कपूर का फिल्म में फर्स्ट लुक जारी करते हुए सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट लिखा, ', शमशेर- 'भैयाजी हमरे बॉस'।

सलमान खान के इस ट्वीट कर अनिल कपूर ने जवाब देते हुए लिखा, ' जब बॉस खुद बॉस को इंट्रोड्यूज कराता है।'

फिल्म के सिकंदर यानि सलमान कान का लुक सबसे पहले रिलीज किया गया था। जिसके बाद जैसिका यानी जैकलीन के लुक को रिलीज किया गया था और एक के बाद एक यश (बॉबी देओल), संजना (डेजी शाह), सूरज (साकिब सलीम), राणा (फ्रेडी दारूवाला) का लुक भी जारी हो चुका है।

फिल्म में सलमान खान एक रेसर के किरदार में नजर आएंगे जो बुद्धिमान और भावुक है, लेकिन साथ ही बहुत रहस्यमयी है।

फिलहाल, अबू धाबी में 'रेस 3' के मारधाड़ वाले दृश्यों की शूटिंग चल रही है, जहां फिल्म की पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है।  'रेस 3' 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ेें: अबू धाबी में 'रेस 3' की शूटिंग के दौरान जैकलीन की आंख में लगी चोट

Source : News Nation Bureau

First Look Of Anil Kapoor Race 3
Advertisment