/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/18/40-pegiya.jpg)
रेस 3
कुछ दिन पहले रिलीज़ हुए 'रेस 3' के ट्रेलर ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। एक्शन पैक इस ट्रेलर को दो दिनों में तीन करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
एक्शन के तड़के से भरपूर ट्रेलर में सलमान सुपर हीरो की तरह उड़ते हुए, विलन से लड़ते हुए और मिसाइल लॉन्च करते हुए नज़र आये।
'रेस 3' के ट्रेलर के हैंगओवर के बीच पहले सॉन्ग का टीज़र आउट हो गया है।
'हीरिये' गाने में सलमान और जैकलीन की कमाल की केमिस्ट्री नज़र आ रही है। जैकलीन के डांस मूव्स बेहद कमाल के है।
#SalJacq fans are in for a Mega Treat tomorrow 😍 with #Hiriye starring @BeingSalmanKhan & @Asli_Jacqueline, sung by @nehabhasin4u & #DeepMoney and composed by @meetbros! @remodsouza@remodsouza@SKFilmsOfficial#Race3#Race3ThisEid#SalmanKhanhttps://t.co/CIIWNWLpjqpic.twitter.com/cc1shDPlYO
— Tips Films & Music (@tipsofficial) May 17, 2018
और पढ़ें: सलमान खान की 'रेस 3' पर बने वायरल Memes और जोक्स को पढ़ हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के सामने पोल डांस कर जैकलीन जलवा बिखेरते हुए नजर आईं।
किक के बाद सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज की जोड़ी एक्शन थ्रिलर 'रेस 3' में नज़र आएगी। यह फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इस फिल्म में अनिल कपूर , डेज़ी शाह जैसे स्टार्स एक्शन का डोज़ देते हुए नज़र दिखे।
और पढ़ें: अब तक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया 'रेस 3' का ट्रेलर, जल्द रिलीज होगा पहला गाना
Source : News Nation Bureau