Race 3: सलमान ने पेश किया बॉबी देओल का फर्स्ट लुक 'यश: द मेन मैन'

सुपरस्टार सलमान खान ने आगामी फिल्म 'रेस 3' के लिए महत्वपूर्ण शख्स यश यानी बॉबी देओल को पेश किया है।

सुपरस्टार सलमान खान ने आगामी फिल्म 'रेस 3' के लिए महत्वपूर्ण शख्स यश यानी बॉबी देओल को पेश किया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
Race 3: सलमान ने पेश किया बॉबी देओल का फर्स्ट लुक 'यश: द मेन मैन'

ट्विटर

सुपरस्टार सलमान खान ने आगामी फिल्म 'रेस 3' के लिए महत्वपूर्ण शख्स यश यानी बॉबी देओल को पेश किया है। इससे पहले वह सिकंदर और जेसिका के इस फिल्म में शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से बॉबी देओल को पेश करते हुए उन्होंने लिखा, 'यश : द मेन मैन।'

Advertisment

बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर अपना परिचय देते हुए लिखा, 'जब सिकंदर आपको मैन मैन कहें, तो यह रेस अब और अधिक दिलचस्प हो गई।'

वहीं निर्देशक रेमो डिसूजा और निर्माता रमेश तौरानी ने भी बॉबी के प्रमुख भूमिका में होने की बात दोहराई।

बॉबी देओल को फिल्म के लिए एक अविश्वसनीय बदलाव कराना पड़ा, जिसकी तस्वीर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की थी और बॉबी के इस नए लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया था।

फिलहाल, अबू धाबी में 'रेस 3' के मारधाड़ वाले दृश्यों की शूटिंग चल रही है, जहां फिल्म की पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है।

'रेस 3' में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नाडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में है।

रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित 'रेस 3' 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।

और पढ़ें: कांग्रेस का पलटवार, कहा- BJP फर्जी खबरें बनाने की फैक्ट्री

Source : IANS

race 3 salman khan race 3 bobby deol race 3 character posters
Advertisment