'किक' की सफलता के बाद सलमान खान और जैकलीन फर्नाडीज की जोड़ी एक बार फिर 'रेस 3' में नजर आने वाली है। रेमो डि'सूजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है।
डि'सूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी। डिसूजा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मुंबई शेड्यूल की शूटिंग पूरी..'रेस-3'।' जिसकी शुरूआत पिछले साल दिसंबर में हुई थी।
तस्वीर में सलमान की पीठ नजर आ रही है, जबकि जैकलीन का आधा चेहरा नजर आ रहा है।
रेस की इस तीसरी फ्रेंजाइजी में सलमान और जैकलीन के साथ अनिल कपूर,बॉबी देओल, शाकिब सलीम और डेजी शाह नजर आएंगे।
सलमान खान फिल्म्स और टिप्स फिल्म्स के बैनर तले तौरानी द्वारा बनाई जा रही 'रेस 3' 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
गौरतलब है कि सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इसमें सलमान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में त्वचा को यूं रखें मुलायम, पढ़ें आसान TIPS
Source : News Nation Bureau