/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/24/96-562925429-freddy_6.jpg)
सुपरस्टार सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'रेस 3' के किरदारों का रोजाना नया पोस्टर रिलीज कर फैंस में उत्सुकता को बढ़ा रहे हैं।
जैकलीन फर्नाडीज, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम के बाद सलमान खान ने शनिवार को 'रेस 3' के नए किरदार फ्रेडी दारूवाला उर्फ अका राणा का पोस्टर रिलीज किया है।
सलमान ने अपने ट्वीटर अकाउंट से हाथ में गन पकड़े खतरनाक लुक वाले फ्रेडी दारूवाला उर्फ अका राणा की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'राणा, जिसके लिए बुरा शब्द भी कम है।'
Rana: Bad is an understatement . #Race3#Race3ThisEid@Freddydaruwala@SKFilmsOfficial@TipsOfficialpic.twitter.com/8u22LtW2BQ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 24, 2018
राणा की भूमिका में फ्रेडी का किरदार इतना नेगेटिव है कि शायद आप सोच भी ना सके।
फिल्म में सलमान खान का नाम सिकंदर है। वह इस फिल्म में एक रेसर के किरदार में नजर आएंगे जो बुद्धिमान और भावुक है, लेकिन साथ ही बहुत रहस्यमयी है।
फिलहाल, अबू धाबी में 'रेस 3' के मारधाड़ वाले दृश्यों की शूटिंग चल रही है, जहां फिल्म की पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है। रेमो डिसूजा निर्देशित 'रेस 3' 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें: अबू धाबी में 'रेस 3' की शूटिंग के दौरान जैकलीन की आंख में लगी चोट
Source : News Nation Bureau