'रेस 3' में थाईलैंड के जंगलों में एक्शन करेंगे सलमान और जैकलीन

'किक' के बाद सलमान और जैकलीन की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

'किक' के बाद सलमान और जैकलीन की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'रेस 3' में थाईलैंड के जंगलों में एक्शन करेंगे सलमान और जैकलीन

जैकलीन और सलमान खान (फाइल फोटो)

'किक' के बाद सलमान और जैकलीन की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है

Advertisment

सलमान और जैकलीन 10 दिन के लंबे शेड्यूल के दौरान थाईलैंड के जंगलों में फिल्म 'रेस 3' के लिए एक्शन दृश्यों की शूटिंग करेंगे।

एक्शन दृश्यों की तैयारी के लिए जैकलिन पिछले चार महीनों से ट्रेनिंग ले रही है।

रमेश तौरानी प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, 'पिछले हफ्ते हमने बैंकॉक के फ्लोटिंग मार्केट और रोज गार्डन में फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग की। अब अगले हफ्ते हम कंचनाबुरी के जंगलों का रुख करेंगे, जहां सलमान खान और जैकलिन झाड़ियों के बीच खलनायक का पीछा करते हुए नजर आएंगे।'

और पढ़ें: #Couplesgoal इंटरनेट पर वायरल हो गई 'विरुष्का' की ये रोमांटिक तस्वीर

एक्शन डायरेक्टर अनल अरासु की निगरानी में किए जाने वाले इन एक्शन दृश्यों में किकबॉक्सिंग और 'हैंड टू हैंड कॉम्बैट' जैसे दमदार स्टंट की भरमार होगी।

अभिनेत्री ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, जिउ जितसु, बॉक्सिंग, किकबॉक्सिंग और थाई बॉक्सिंग के अलावा इलेक्ट्रिक मसल स्टिमुलेशन की भी खास ट्रेनिंग ली है।

निर्देशक रेमो डिसूजा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हम थाईलैंड के जंगलों में फिल्म के महत्वपूर्ण एक्शन दृश्यों की शूटिंग शुरू करेंगे।'

'रेस 3' 2018 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

और पढ़ें: 24 अगस्त को रिलीज होगी 'हैप्पी फिर भाग जाएगी', डायना संग सोनाक्षी भी आएगी नजर

Source : IANS

Salman Khan Jacqueline Fernandez Race 3
      
Advertisment