Advertisment

'रेस 3' का पहला गाना 'हीरिये' रिलीज, देखें जैकलीन फर्नांडीस का पोल डांस और सलमान खान का धमाल

'रेस 3' को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की शूटिंग अबू धाबी, लेह-लद्दाख और जोधपुर में हुई है। यह मूवी 15 जून को रिलीज होगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'रेस 3' का पहला गाना 'हीरिये' रिलीज, देखें जैकलीन फर्नांडीस का पोल डांस और सलमान खान का धमाल

सलमान और जैकलीन (ट्विटर)

Advertisment

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड मूवी 'रेस 3' का पहला गाना 'हीरिये' रिलीज हो गया है। इसमें 'दबंग खान' और जैकलीन फर्नांडीस जमकर डांस कर रहे हैं। गाना ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है।

'हीरिये' पंजाबी गाना है, जिसे मीत ब्रदर्स, डीप मनी और नेहा भसीन ने गाया है। इस मूवी में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह और साकिब सलीम हैं।

'रेस 3' को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की शूटिंग अबू धाबी, लेह-लद्दाख और जोधपुर में हुई है। यह मूवी 15 जून को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: सनबर्न और टैनिंग से बचने के लिए ऐसे करें त्वचा की सुरक्षा

इस फिल्म के ट्रेलर को केवल इंडस्ट्री से ही नहीं बल्कि दुनियाभर से सराहा जा रहा है। मारधाड़ से भरपूर इस ट्रेलर में कुछ हैरतअंगेज स्टंट दिखाए गए हैं, जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं।

ये भी पढ़ें: नहीं उतर रहा प्रिया का खुमार, अब लैब में फरमा रही हैं इश्क

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Race 3 Jacqueline Fernandez
Advertisment
Advertisment
Advertisment