Advertisment

इस डायलॉग की वजह से उड़ी 'रेस 3' एक्ट्रेस की खिल्ली, सलमान खान ने दिया ये जवाब

अपनी एक्टिंग की वजह से चर्चाओं में आई डेज़ी शाह का सलमान खान ने सपोर्ट किया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
इस डायलॉग की वजह से उड़ी 'रेस 3' एक्ट्रेस की खिल्ली, सलमान खान ने दिया ये जवाब

डेज़ी शाह

Advertisment

सलमान खान की 'रेस 3' का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म के एक्शन सीन्स और डायलॉग्स खूब सुर्ख़ियों में छाये हुए है। 

पिछले हफ्ते रिलीज़ हुए 'रेस 3' के सुपरहिट ट्रेलर को अब तक दो करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके है।

हाल ही में रिलीज़ हुआ पहला सॉन्ग हीरिये की दीवानगी भी फैंस में खूब सर चढ़ कर देखने को मिल रही है। इस फिल्म में अनिल कपूर, जैकलीन , डेज़ी शाह जैसे स्टार्स भी एक्शन का डोज़ देते हुए नज़र आएंगे।

'रेस 3' का ट्रेलर आउट होने के बाद इस फिल्म को लेकर कई जोक वायरल हो रहे है। ट्रेलर में डेज़ी शाह का डायलॉग है 'आर बिज़नेस इज आर बिज़नेस, नन ऑफ़ योर बिज़नेस' इस डायलॉग को डेज़ी ने काफी नाटकीय अंदाज़ में बोला है जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।

पढ़ें ट्वीट्स-

अपनी एक्टिंग की वजह से चर्चाओं में आई डेज़ी शाह का सलमान खान ने सपोर्ट किया। सलमान से जब इस बारे में पूछा तो सलमान ने जवाब में कहा 'Our Business is our business, none of your business'

 

A post shared by Voompla (@voompla) on May 21, 2018 at 3:20am PDT

सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज की ब्लॉकबस्टर जोड़ी दूसरी बार एक्शन थ्रिलर में साथ नजर आने वाली है। यह फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Daisy Shah Salman Khan Race 3
Advertisment
Advertisment
Advertisment