/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/17/48-race-3-team.jpg)
ईद पर रिलीज हुई फिल्म 'रेस 3' के ट्रेलर में सलमान खान का एक डॉयलॉग है,'इस रेस का सिंकदर मैं हूं'। ये डॉयलॉग बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों की कमाई के मामले में एक दम सटीक बैठता है। दो दिनों के भीतर फिल्म ने 67.31 करो़ड़ रुपये कमा लिये है।
'रेस 3' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 29.17 करोड़ रुपये की कमाई कर साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। इससे पहले यह टैग टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म 'बागी 2' के नाम था। यह सलमान खान की ईद पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म है।
फिल्म को क्रिटिक्स ने भले ही अच्छ स्टार्स ना दिये हो पर बॉलीवुड के दबंग को उनके फैंस ने निराश नहीं किया।
'रेस 3' में सलमान के अलावा जैकलिन फर्नांडिज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम जैसे बड़े फिल्म स्टार हैं। फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा हैं।
इसे भी पढ़ें: कहीं नहीं पहुंचती है ये 'रेस', सलमान खान की मूवी ने किया निराश
Source : News Nation Bureau