/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/13/74-salmankhan.jpg)
सलमान खान और बॉबी देओल 'रेस 3' में साथ नजर आएंगे (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपकमिंग एक्शन थ्रिलर मूवी 'रेस 3' में सुपरस्टार सलमान खान के साथ दिखाई देंगे। बॉबी का कहना है कि वह फिल्म की टीम का हिस्सा बनकर अच्छा महसूस कर रहे हैं।
रमेश तौरानी द्वारा निर्मित फिल्म टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बैनर तले बन रही है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम बॉबी का फिल्म की टीम में स्वागत किया।
तौरानी ने ट्वीट किया, 'बॉबी देओल परिवार में आपका स्वागत है। सलमान खान, जैकलीन फर्नाडीज। 'रेस 3' ईद 2018।'
Welcome to the family #BobbyDeol@BeingSalmanKhan@Asli_Jacqueline#Race3#Eid2018
— Ramesh Taurani (@RameshTaurani) October 11, 2017
ये भी पढ़ें: CM अरविंद केजरीवाल पर बनी फिल्म, 17 नवंबर को होगी रिलीज
बॉबी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'आईए रमेश तौरानी के साथ दौड़ें। टीम का हिस्सा बनकर शानदार महसूस हो रहा है। 'रेस 3'।'
बॉबी को इससे पहले अभिनेता श्रेयस तलपड़े के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'पोस्टर बॉयज' में अपने भाई सनी देओल के साथ देखा गया था। मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता रेमो डीसूजा फ्रेंचाइजी के तीसरे सीक्वल का निर्देशन करेंगे।
ये भी पढ़ें: डायबिटीज के खतरे को कम करता हैं अखरोट और सोयाबीन का सेवन
Source : IANS