Advertisment

'राजी' के टीजर में आलिया भट्ट किससे करने जा रही हैं मुलाकात, 10 अप्रैल होगा खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने की अगली फिल्म 'राजी' का टीजर आउट हो गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'राजी' के टीजर में आलिया भट्ट किससे करने जा रही हैं मुलाकात, 10 अप्रैल होगा खुलासा
Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने की अगली फिल्म 'राजी' का टीजर आउट हो गया है। फिल्म का ट्रेलर परसो यानि 10 अप्रैल को जारी होगा। फिल्म में आलिया के साथ 'मसान' फेम विकी कौशल भी नजर आएंगे।

अपने ट्विटर अकाउंट से आलिया ने फिल्म का टीजर जारी किया है। 40 सेकेंड के वीडियो की शुरूआत अंधेरे कमरे में घनघनाते हुए फोन से होती है। बुर्का पहने आलिया फोन उठाती है और कहती हैं, 'हां, परसों मिलते है, हां, मैं राजी हूं'। टीजर के आखिरी में बताते हैं कि ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होगा।

राजी का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है।

यह हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित एक नाटक है, जो वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान एक पाकिस्तानी व्यक्ति से एक कश्मीरी जासूस की शादी पर आधारित है। जबकि इसको धर्मा प्रोडक्शंस और जंगली पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। 

इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कश्मीर, पंजाब और मुंबई में हुई है। फिल्म 11 मई को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: 'राज़ी' में आलिया भट्ट का नया लुक

Source : News Nation Bureau

Alia Bhatt Raazi Teaser
Advertisment
Advertisment
Advertisment