Advertisment

आलिया भट्ट के लिए इस फिल्म डायरेक्टर ने कह दी बहुत बड़ी बात

फिल्म निर्माता मेघना गुलजार का कहना है कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म 'राजी' में भारतीय जासूस सहमत खान के अपने किरदार से सिनेमा में अपने लिए नई लकीर खींच दी है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
आलिया भट्ट के लिए इस फिल्म डायरेक्टर ने कह दी बहुत बड़ी बात

आलिया भट्ट (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisment

फिल्म निर्माता मेघना गुलजार का कहना है कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म 'राजी' में भारतीय जासूस सहमत खान के अपने किरदार से सिनेमा में अपने लिए नई लकीर खींच दी है।

मेघना ने बताया, 'आलिया ने फिल्म में कई चुनौतीपूर्ण दृश्य दिए। आपके एक्शन कहने से पहले वह कांपेगी, लेकिन जैसे ही कैमरा चालू होगा तो आप उनमें से एक कलाकार को हर चीज पर काबू करते हुए देखेंगे। उन्होंने खुद के लिए अभिनय में नई लकीर खींच दी है।'

मेघना ने स्वीकार किया कि सहमत के लिए आलिया ही उनकी पहली पसंद थी और वह किसी और को यह किरदार निभाते हुए नहीं देखना चाहती थीं।

ये भी पढ़ें: मौसमी चटर्जी ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, बीमार बेटी से मिलने नहीं देता है दामाद

उन्होंने कहा, 'मैं किसी और को उनका किरदार निभाते हुए नहीं देख सकती। अगर वह फिल्म नहीं करती तो मुझे नहीं लगता कि यह बन पाती। अलिया की अतिसंवेदनशीलता, नाजुकपन किरदार के लिए बिल्कुल फिट था, जैसा कि मैंने सोचा था। मुझे खुशी है कि उन्होंने उस विश्वास को किरदार में उतारा और जिंदगी में लेकर आईं।'

'राजी' का शनिवार रात को जी सिनेमा पर प्रीमियर होने जा रहा है।

Source : IANS

Raazi Alia Bhatt Meghna Gulzar
Advertisment
Advertisment
Advertisment