
सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन (फोटो: इंस्टाग्राम)
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 'राबता' फिल्म की अपनी सह-कलाकार अभिनेत्री कृति सैनन को अमृतसर की सैर कराई है। सुशांत, कृति को शहर के कई प्रमुख स्थानों पर ले गए।
दोनों कलाकारों ने इस हफ्ते की शुरुआत में दिनेश विजन द्वारा निर्देशित फिल्म का प्रचार शुरू किया है। वे शहर के एक ढाबे और गन्ने के जूस की दुकान पर गए। शहर भ्रमण के दौरान उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत की।
ये भी पढ़ें: 'राबता' के टाइटल ट्रैक में दीपिका पादुकोण की आवाज और डांस ने जीता सबका दिल
A post shared by Kriti (@kritisanon) on May 4, 2017 at 2:44am PDT
सुशांत ने अपनी इस फिल्म का आखिरी भाग इस साल के शुरुआत में इसी शहर में शूट किया था। अभिनेता ने 'सादा मूव' गाने की शूटिंग की थी, जिसमें अमृतसर के प्रसिद्ध स्थानों को दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें: फवाद खान के हैं फैन... तो गलती से भी मिस ना करें उनकी ये हॉट तस्वीरें
#ShivAndSaira @sushantsinghrajput #Raabta ❤️❤️
A post shared by Kriti (@kritisanon) on May 4, 2017 at 1:44am PDT
सुशांत ने कहा, 'दिनेश इस गाने में शहर की झलक चाहते थे और इसलिए हमने इसकी शूटिंग वास्तविक स्थानों पर तय की। सबकी पहले से अच्छी तैयारियां करनी थी। यह एक चुनौतीपूर्ण काम था, लेकिन इसमें मौजमस्ती भी काफी थी।'
Ganne ka juice! 😁❤️ #Amritsar #raabta @sushantsinghrajput
A post shared by Kriti (@kritisanon) on May 4, 2017 at 1:38am PDT
वरुण धवन भी आएंगे नजर
राबता फिल्म में कृति और सुशांत की इस फिल्म में वरूण धवन और दीपिका पादुकोण ने भी कैमियो की भूमिका निभाई है। फिल्म 'लव आजकल' और 'बदलापुर' के निर्माता दिनेश विजान ने राबता का निर्देशन किया है। इस फिल्म को होमी अदजानिया और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें: OMG! 'बाहुबली' की शूटिंग के दौरान प्रभास को मिले शादी के 6 हजार ऑफर, जानें क्यों ठुकरा दिए
9 जून को रिलीज हो रही है फिल्म
रोमांटिक और ड्रामा पर आधारित 'राबता' पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन सही कास्टिंग की वजह से इसकी रिलीज डेट टलती रही। यह फिल्म 9 जून को रिलीज हो रही है।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau